नए नशे का चढ़ता जा रहा सुरुर, 2.21 ग्राम स्मेक के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

जालोर. रामसीन पुलिस ने दो युवकों से 2.21 ग्राम स्मेक बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रकरण में रामसीन थाना प्रभारी गिरधसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीकवाड़ा को जाने वाली डामर सड़क पर नाकाबंदी की गई।
इस दौरान एक कार को रुकवाकर जांच की गई तो जांच के दौरान नून निवासी आनंदसिंह उर्फ वीरमसिंह पुत्र दशरथसिंह और उमसिंह पुत्र भंवरसिंह राजपूत निवासीगण नुन पुलिस थाना बागरा के कब्जे से 2.21 ग्राम स्मेक बरामद की गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
खतरा बढ़ता जा रहा
जालोर जिले में करीब पांच साल पहले तक स्मेक का नाम नया था, लेकिन इन सालों में इसका चलन बढ़ चुका है जो बड़े खतरे का संकेत है। सांचौर, करड़ा समेत आस पास के गांव और कस्बों में युवा इस नशे की जद में है।