जालोर में 2 नकबजन गिरफ्तार, चोरी का मोबाइल फोन बरामद

जालोर. रानीवाड़ा पुलिस ने नकबजनी के आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का मोबाइल बरामद किया है। रानीवाड़ा थानाप्रभारी पदमाराम के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल बगदाराम मय टीम ने गत 11 फरवरी को प्रार्थी चम्पालाल पुत्र सुमेरमलजी जैन निवासी भीनमाल हाल प्रो. गुरू कृपा होटल रानीवाड़ा की ओर से दर्ज कराए गए मामले कार्रवाई कर आरोपी रानीवाड़ा खुर्द निवासी बाबूराम पुत्र वागाराम पुरोहित व सेवाड़ा निवासी महिपालसिंह पुत्र दीपसिंह राजपूत को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी सुदा मोबाइल बरामद कर शनिवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट भीनमाल के समक्ष पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।