जालोर में चोरी के मामले में एक नकबजन प्रोडक्शन वारंट गिरफ्तार

-
राव कॉलोनी में चोरी की वारदात कबूली
जालोर
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एक नकबजन को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नकबजन ने जालोर में चोरी करना भी कबूला है।
पुलिस के अनुसार रामदेव कॉलोनी जालोर निवासी किशन उर्फ गुंगा पुत्र जगदीश माली को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर अनुसंधान किया तो नकबजन किशन उर्फ गुंगा ने राव कॉलोनी लेटा निवासी हंसराज पुत्र डायाराम जाति सैन के घर रात्रि में घुसकर नगद रूपये व सोने-चांदी के आभूषण चोरी करना कबूल किया है।
नकबजन किशन को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जा रहा है। किशन उर्फ गुंगा आले दर्जे का नकबजन है, जो आहोर, जालोर क्षैत्र में कुल 11 वारदातों में पहले से ही गिरफ्तार हो चुका है।