जालोर के इन कैफे पर कार्रवाई, बाल श्रमिक मिले

2 बाल श्रमिकों को करवाया मुक्त, थाना कोतवाली क्षेत्र में बालश्रम करवाने वालों के विरुद्ध मामला दर्ज
जालोर. शहर की सब्जी मंडी के नजदीक टीम ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए 2 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया। एसपी के निर्देश पर विशेष अभियान ऑपरेशन आशा द्वितीय के तहत पुलिस टीम व वात्सल्य चाइल्ड केयर होम जिला जालोर के खीमसिंह राजपुरोहित के द्वारा शनिवार को सब्जी मण्डी के सामने माउंटेन हब कैफे पहुंचे।
जहां पर एक बाल श्रमिक मिला। जिसे संरक्षण में लेने के बाद रेलवे स्टेशन रोड नेहरू बाल उद्यान के सामने दिलखुश कैफे पर पहुंचे तो कैफे में एक बाल श्रमिक मिला। उसे भी संरक्षण में लिया गया। इस दौरान कैफे मालिक निलेश सोनी पुत्र दाउलाल सोनी निवासी सिंधी कॉलोनी जालोर व अमृतलाल पुत्र छोगाराम माली निवासी गौड़ीजी जालोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। साथ ही बालश्रमिकों को जिला बाल कल्याण समिति जालोर के समक्ष पेश किया गया।
अनेक स्थानों पर यही हालात
शहर ही नहीं आस पास के अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में होटलों और अन्य प्रतिष्ठानों पर बाल श्रमिक लगे हुए हैं। शहरी क्षेत्रों से कई गुना अधिक बुरे हालात ग्रामीण क्षेत्रों में है। ऐसे में बड़े स्तर पर पड़ताल के साथ कार्रवाई की दरकार है।