बर्थडे की पार्टी में DJ की धुन पर झूम रहे थे लोग, तभी अचानक चली गोली और…

-
घायल छात्रा जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए गई थी
-
DJ पर सभी लोग डांस कर रहे थे, तभी गोली चली जो युवती को जा लगी
-
छात्रा को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है
आरा.
भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के शालिग्राम सिंह के टोला गांव में गुरुवार की देर रात बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक छात्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गई. इस घटना के बाद समरोह स्थल पर अफरा-तफरी मच गई. छाआरात्रा को आनन-फानन में परिजनों द्वारा इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, जख्मी छात्रा की पहचान शालिग्राम सिंह के टोला गांव निवासी धनजी यादव की 21 वर्षीया पुत्री उमा भारती के तौर पर की गई है. वह बीए पार्ट वन की छात्रा है. जख्मी युक्ति के दादा सिद्धेश्वर पांडेय ने बताया कि उनके पट्टीदार में राधेश्याम राय की दो वर्षीय पोती का जन्मदिन था, जिसमें डीजे बज रहा था और लोग डांस कर रहे थे. उनकी पोती उमा भारती भी बर्थडे पार्टी देखने गई थी. इसी बीच किसी व्यक्ति द्वारा हर्ष फायरिंग कर दी गई. फायरिंग के दौरान गोली लगने से छात्रा जख्मी हो गई. उमा को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया.
दूसरी ओर, ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ. टीएन राज ने बताया कि जख्मी युवती को दाहिने पैर में दो गोली लगी है. युवती को दो गोलियां लगी हैं. घुटने ऊपर लगी गोली को निकाल दिया गया है. दूसरी गोली उसके घुटने के नीचे लगी जो डीप होने के कारण फंसी हुई है. इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है.