अवैध_शराब के 222 पव्वे एवं 35 बोतल बीयर बेचते 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया

बागोड़ा. जिला पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह के निर्देशानुसार चलाये जा रहे जिले में अवैध शराब व मादक पदार्थ की धरपकड़ अभियान के तहत बुधवार को बागोड़ा थाना अधिकारी शिवराजसिंह के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये नरसाणा से अवैध शराब के 222 पव्वे देशी/ अंग्रेजी एवम 35 बियर की बोतल को बरामद की । मुखबिर की सूचना पर उप निरक्षक बहादुरखांन ने मय जाब्ता के साथ नरसाणा से राह जाने वाली सड़क पर स्थित दुकान भवानी किराणा स्टोर पर दबिश देकर तलासी ली गयी जिसमे दुकान में मौजूद देशी सादा मदिरा के 96 पव्वे, अलग अलग ब्रांड के अंग्रेजी शराब के 126 पव्वे सहित कुल 222 पव्वे के साथ 35 बियर की बोतल को जब्त की । पुलिस ने बिना लाइसेंस व परमिट से अवैध शराब रखने पर दुकान संचालक नरसाणा निवासी सुरजपाल सिंह पुत्र छतरसिंह को गिरफ्तार किया । अवैध शराब रखने पर अभियुक्त पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की ।
इस दौरान उप निरक्षक बहादुरखांन, कॉन्स्टेबल अर्जुन सिंह , उम्मेदसिंह, मोजूद रहे ।