भीनमाल थाना प्रभारी देंवेंद्र कच्छवाह इसलिए लाइन हाजिर

निर्देशों की पालना में किया लाइन जाहिर
जालोर. भीनमाल थाना प्रभारी देवेंद्र कच्छवाह को पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह ने लाइन हाजिर किया है। देवेंद्र कच्छवाह के विरुद्ध एसीबी में प्रकरण दर्ज होने पर उनको आदेश जारी कर पुलिस थाना भीनमाल से पुलिस लाइन जालोर में उपस्थिति देने के निर्देश जारी किए गए हैं।
इस संबंध में उप महानिरीक्षक पुलिस (कार्मिक) एस. परिमला ने एसीबी सीपीएस जयपुर में देवेंद्र कच्छवाह के खिलाफ प्रकरण दर्ज होने के साथ अनुसंधान जारी होने की स्थिति में नॉन फील्ड में पदस्थापन के आदेश जारी कर कार्रवाई के लिए एसपी जालोर को निर्देश दिए थे।