आहोर में इस आरोपी के घर से मिला अफीम का दूध और नशे का कारोबार

- 1 किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम का दूध एवं 3 किलो 800 ग्राम अवैध गांजा बरामद
जालोर. आहोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 1 किलो 100 ग्राम अफीम का दूध व 3 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया है। थाना प्रभारी घेवरसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर अगवरी में कार्रवाई करते हुए अवैध बिक्री के लिए छुपाकर रखा 1 किलो 100 ग्राम अफीम का दूध व 03 किलो 800 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया। साथ ही आरोपी खेताराम के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
सरहद अगवरी में खेताराम पुत्र कन्हैयालाल रावल निवासी अगवरी द्वारा अपने खेत में बने मकान में रखी हुई बोरियों के पीछे अवैध मादक पदार्थ अफीम व गांजा विक्रय के लिएु छिपा करा रखा गया। कार्रवाई के दौरान आरोपी खेताराम पुलिस वाहन को देखकर मौके से फरार हो गया।
इधर, करड़ा पुलिस ने 39 किलो डोडा सहित आरोपी को गिरफ्तार किया
जालोर. करड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार से 39.700 किलो ग्राम डोडा बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी अवधेश सांदू के नेतृत्व में पुलिस ने नाकाबन्दी के दौरान सरहद खारा से भाटीप में थली के बैरा से पाल वाली नाडी जाने वाली डामर सड़क पर ढाकों की ढाणी जाने वाले कच्चे रास्ते पर पीछा कर एक कार को रुकवाया। जांच में इसमें से डोडा बरामद हुआ। बरामद डोडा 39 किलो 700 ग्राम है। मामले में पुलिस ने कार चालक आरोपी राजुराम पुत्र लक्ष्मणाराम विश्नोई निवासी भाटीव को गिरफ्तार किया।