रोडवेज कर्मी ने आत्महत्या की तो महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज

– जालोर में रविवार को जयपुर रूट पर चलने वाले चालक ने की थी आत्महत्या
जालोर. शहर के रेलवे स्टेशन के निकट टे्रन के आगे कूदकर रोडवेज बस चालक मनरूपसिंह जाट द्वारा आत्महत्या के प्रकरण में परिजनों ने आहोर की एक महिला के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार परिजनों ने आहोर निवासी महिला द्वारा उसे परेशान करने का आरोप लगाया गया है। परिजनों ने रिपोर्ट में बताया कि इसी से आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली। परिजनों के पहुंचने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच में जुटी पुलिस
रोडवेज के जयपुर रूट पर चलने वाले इस चालक द्वारा अचानक आत्महत्या करने पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। रोडवेज महकमे में घटनाक्रम को लेकर कानाफूसी शुरू हो चुकी है। चूंकि आहोर से जुड़े पहले कई ऐसे प्रकरण सामने आ चुके हैं, जिसमें आरोपी महिला ही रही है। इस कड़ी में यह प्रकरणभी उसी से मिलता जुलता प्रतीत हो रहा है।
One thought on “रोडवेज कर्मी ने आत्महत्या की तो महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज”