जालोर में बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, 84 नए संक्रमित मिले

-
सबसे ज्यादा भीनमाल में 26 कोरोना संक्रमित मिले
जालोर
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को गुरुवार को प्राप्त रिपोर्ट में प्रक्रियाधीन सेम्पलों में से 639 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। रिपोर्ट के अनुसार जिले में 84 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए है।
सीएमएचओ डॉ. जी.एस.देवल ने बताया कि प्राप्त रिपोर्ट में 22 जालोर शहर, 26 भीनमाल, 1 बिशनगढ़, 1 आसाना, 3 बागरा, 1 चुरा, 1 दांतीवास, 4 गाजीपुरा, 1 हेमागुडा, 1 धानपुर, 3 जसवंतपुरा, 8 पहाड़पुरा, 1 परावा, 1 मांडवला, 1 ओडवाडा, 1 सांकड़, 1 पुनासा, 1 सियाणा, 5 सरत एवं 1 सोजत सिटी निवासी व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए है।
यह भी पढ़ें : बागरा: रायपुरिया में मां बेटे ने की आत्महत्या
उन्होंने बताया कि संभावित व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए व्यक्तियों में से जिले में अब तक कुल 1 लाख 3 हजार 989 सेम्पल लिये गये हैं। इनमें से 98 हजार 802 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई हैं। जिले में अब तक कुल 2680 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाए गए है। गुरुवार को जिले में 531 चिकित्सा टीमों द्वारा 9 हजार 730 घरों का सर्वे कर 23 हजार 539 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है।
वीडियो : जालोर कलक्टर ने कोरोना संक्रमण के दौरान जिलेवासियों को लेकर कही ये बड़ी बात