Corona update : जालोर में 36 नए संक्रमित, सबसे अधिक पॉजीटिव रेवतड़ा में

-
जिले में अब तक 5 हजार 446 कोरोना पॉजीटिव मिले
-
शुक्रवार को सबसे ज्यादा 12 संक्रमित रेवतड़ा से मिले
जालोर
जालोर जिले में कोरोना का संक्रमण धीरे-धीरे एक बार फिर पांव पसारने लगा है। बड़ी बात यह है कि अब गांवों से भी कोरोना पॉजीटिव के केस सामने आने लगे है। शुक्रवार को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले मेेें 36 नए कोरोना संक्रमित सामने आए है, जिसमें सबसे अधिक रेवतड़ा में 12 संक्रमित मिले है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त रिपोर्ट में प्रक्रियाधीन सैंपलों में से 947 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें जिले में नये 36 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए है। सीएमएचओ डॉ. जी.एस.देवल ने बताया कि प्राप्त रिपोर्ट में 4 जालोर शहर, 5 भीनमाल, 1 ओडवाडा, 1 बागरा, 12 रेवतड़ा, 1 मुड़तरा सिली, 1 मांडवला, 1 शंखवाली, 1 दयालपुरा, 1 बागोड़ा, 1 करडा, 2 रानीवाड़ा, 1 आहोर, 3 नून एवं 1 सायला निवासी व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा संभावित व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमित लोगां के सम्पर्क में आए व्यक्तियों में से जिले में अब तक कुल 1 लाख 55 हजार 510 सेम्पल लिए गए हैं, इनमें से 1 लाख 45 हजार 880 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई हैं। जिले में अब तक कुल 5446 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाए गए है।