Covid update Jalore: एक दिन में जालोर शहर से 11 कोरोना पॉजीटिव मिले

-
सांचौर में भी 10 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई
जालोर
चिकित्सा विभाग को सोमवार प्राप्त रिपोर्ट में प्रक्रियाधीन सैंपलों में से 712 की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें जिले में 48 नए कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए है।
सीएमएचओ डॉ. जी.एस. देवल ने बताया कि सोमवार को प्राप्त रिपोर्ट में 11 जालोर शहर, 10 सांचौर, 1 भीनमाल, 1 आरवा, 1 बागोड़ा, 1 बलवाड़ा, 1 भादरूणा, 1 भागली, 1 डाबल, 1 देबावास, 1 गुड़ा मालानी, बाड़मेर, 1 गुड़ा रामा, 1 खिरोड़ी, 2 कोड़ीता, 1 कोट कास्ता, 1 लियादरा, 1 मालासर, 1 मांडवला, 1 मेत्री वाडा, 1 रतनपुरा चितलवाना, 2 रानीवाड़ा, 2 सायला, 1 सिवाड़ा, 1 जाखल एवं 2 उम्मेदाबाद निवासी व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से संभावित व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए व्यक्तियों में से जिले में अब तक कुल 1 लाख 36 हजार 809 सैम्पल लिए गए है, इनमें से 1 लाख 28 हजार 318 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई हैं। जिले में अब तक कुल 4 हजार 888 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।