भीनमाल : अवैध अंग्रेजी व देशी शराब के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

भीनमाल
पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह के निर्देशन पर भीनमाल पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों एवं शराब तस्करी के विरुद्ध धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस उप अधीक्षक शंकरलाल, थानाधिकारी दुलीचंद के सुपर विजन में गठित पुलिस टीम द्वारा भागल भीम में रात्रि गश्त के दौरान भंवरसिंह पुत्र मांगीलाल रावणा राजपूत की दुकान में जांच के दौरान भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी व देशी शराब पाई गई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा भंवरसिंह की दुकान में रखे अंग्रेजी व देशी शराब के 359 पव्वें व 59 बीयर को जब्त कर मुलजिम भंवरसिंह को गिरफ्तार किया है।वहीं उसके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
कार्यवाही में पुलिस टीम
हेड कांस्टेबल पोपटराम, कांस्टेबल रामलाल, श्रवण कुमार, प्रकाश विश्नोई, कृष्ण कुमार, सुजानाराम मौजूद रहें।