अब जालोर शहर में खतरा, 15 पॉजिटिव शहर में

जालोर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को शुक्रवार को प्रक्रियाधीन सैंपलों में से 1115 की रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिसमें जिले में 26 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। सीएमएचओ डॉ. जीएस देवल ने बताया कि प्राप्त रिपोर्ट में 15 जालोर शहर, 1 सायला, 2 सांचौर, 2 भीनमाल, 1 कोरा, 1 मांडवला, 2 हरमू, 1 बाकरा रोड व 1 आहोर निवासी व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में अब तक कुल 1 लाख 48 हजार 238 सैंपल लिए गए हैं। जिनमें से 1 लाख 38 हजार 934 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। इसके साथ ही जिले में अब तक कुल 5264 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हंै।