फर्जी आधार कार्ड से मतदान : जसवंतपुरा पंचायत समिति चुनाव में धांधली की जांच की मांग अब जालोर तक पहुंची

-
पंचायत समिति जसवंतपुरा के वार्ड 12 के भाजपा प्रत्याशी ने दर्ज करवाई शिकायत
युनुस खान. जसवंतपुरा
पंचायती राज चुनाव 2020 के तहत जसवंतपुरा पंचायत समिति के वार्ड संख्या 12 में फर्जी आधार कार्ड बना कर मतदान करवाने की शिकायत भाजपा प्रत्याशी रामसिंह ने जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं जिला प्रमुख को एक प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दी है।
प्रार्थना पत्र में बताया कि चुनाव के दौरान फर्जी आधार कार्ड बना कर मतदान किया गया है, जिसकी रिपोर्ट उपखण्ड अधिकारी जसवंतपुरा से की थी लेकिन उनकी ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
जसवंतपुरा पंचायत समिति के वार्ड 12 के प्रत्याशी रामसिंह परमार, जिला परिषद सदस्य हरीश राणावत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष भैरुदान फैदाणी, भाजपा जसवंतपुरा मंडल अध्यक्ष दौलतसिंह कलापुरा, परखाराम मेघवाल, प्रधान प्रतिनिधि जसवंतपुरा ने जालोर पहुंच कर शिकायत दर्ज करवाई है।
इनका कहना है…
फर्जी आधार कार्ड की शिकायत को लेकर ई-मित्र के सम्बन्धित अधिकारी से जांच करवाई जाएगी। जसवंतपुरा तहसीलदार को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आवश्यक निर्देश दिए गए है।
– छगनलाल गोयल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जालोरयदि फर्जी आधार कार्ड बना कर मतदान करवाया गया है तो सम्बन्धित संचालक पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
– राजेशकुमार राणा, जिला प्रमुख जालोरफर्जी आधार कार्ड बनाकर मतदान किया गया जो लोकतंत्र की हत्या की गई है उसकी जांच कर दोषियों को सजा दिलवाई जाए।
– रामसिंह परमार, प्रत्याशी वार्ड-12, जसवंतपुरा पंचायत समितिपंचायतीराज चुनावों के दौरान हुई अनियमिता की निष्पक्ष जांच करवाई जाए।
– हरीश राणावत, जिला परिषद सदस्य जालोर