जालोर में यहां पकड़ा 4.5 करोड़ रुपए का फर्जीवाड़ा

- – विशेष टीम ने सोमवार को की मादलपुरा में कार्रवाई
जालोर. वाणिज्यिक कर विभाग (स्टेट जीएसटी) की एंटीइवेजन पाली विंग ने जालोर के मादलपुर (आहोर) क्षेत्र मेें 4.5 करोड़ की फर्जी बिलिंग का मामला पकड़ा है। मामले में सामने आया कि दिल्ली के व्यापारी द्वारा किराए के व्यवसाय स्थल दिखाकर बिना किसी भौतिक वाणिज्यिक व्यवहार के आंध्रप्रदेश से माल खरीदकर किशनगढ़ की विभिन्न फर्मों को बोगस बिल जारी किए गए। यह कार्यवाही सहायक आयुक्त गजेंद्रसिंह राठौड़ के नेतृत्व में की गई। कार्यवाही के दौरान राज्य कर अधिकारी हिमांशु मिश्रा भी उपस्थित रहे।
इस तरह का गड़बड़झाला
मादलपुरा में ग्रेनाइट के व्यापार के नाम पर फर्जी फर्म के नाम से फर्जी बिलिंग की जानकारी पर यह विशेष कार्रवाई की गई। मामले में गुंटूर (आंध्रा) से ग्रेनाइट की खरीद दर्शायी गई थी और किशनगढ़ में इसकी बिकवाली दिखाई गई थी।
80 लाख रुपए तक फायदा पहुंचाया
मामले में अब तक की जांच में यह सामने आया कि बोगस बिलिंग से किशनगढ़ (अजमेर) की 10 से 12 फर्मों को 80 लाख रुपए से अधिक टैक्स का फायदा पहुंचाया गया है। अब इन फर्मों से टीम द्वारा नोटिस जारी करने के साथ ब्याज और पेनल्टी के साथ वसूली की जाएगी।