15 जनो के खिलाफ बिजली चोरी की FIR दर्ज

सतर्कता जांच के बाद जुर्माना जमा नहीं कराने पर हुई कार्यवाही
Rajasthanbharati. बाड़मेर
बाड़मेर जिले में बिजली चोरी करने वालों के प्रति डिस्काॅम ने सख्त रूख अपना लिया है। इसी के चलते अब विद्युत चोरी करने वाले लोगों पर जुर्माना लगाने के साथ ही जुर्माना राशि जमा नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जा रही हैं।
जोधपुर डिस्काॅम बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट ने बताया कि निगम आदेशानुसार जिले भर में सतर्कता जांच की कार्यवाही विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा हैं। साथ ही चोरी करने वालों को जारी नोटिस में पैसा जमा नहीं करने वालों के खिलाफ विद्युत चोरी निरोधक थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई जा रही हैं।
इसी क्रम में रविवार को 15 जनों के खिलाफ विद्युत चोरी निरोधक थाने में एफआईआर दर्ज हुई। विद्युत चोरी निरोधक थाना प्रभारी नरेन्द्रसिंह ने बताया कि रविवार को सिवाा अधिशाषी अभियंता सोनाराम पटेल द्वारा देवाराम पुत्र धोगाराम सुथार निवासी बिजलिया सिवाना, भोपाराम पुत्र तगाराम पूरोहित निवासी गुडानाल, केसरसिंह पुत्र करणसिंह निवासी गुड़ानाल, हंजारीमल पुत्र सवाजी माली निवासी सिवाना व भैरूसिंह पुत्र शंभूसिंह निवासी भाटीखेड़ा सिवाना के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया हैं।
इसी तरह गुड़ामालानी कनिष्ठ अभियंता राहुल रंजन द्वारा हरभजन पुत्र जोधाराम निवासी सांवलासर छोटू, चम्पाराम पुत्र नरसिंगाराम गांधव कल्ला, थानाराम पुत्र सणाराम देवासी गांधव कल्ला,भगवानाराम पुत्र रूपाराम विश्नोई निवासी गांधव कल्ला,हेमादान पुत्र पाबूदान निवासी पुरावा, भोमाराम, लुम्बाराम पुत्र केसाराम निवासी लोलो की ढ़ाणी छोटू, मांगीलाल पुत्र अचलाराम पुरावा,लूणसिंह पुत्र सगतसिंह नगर,श्रीमती सती देवी पत्नि फुसाराम मेघवाल निवासी जीवाणियों की ढ़ाणी बारासंगा व लक्ष्मणाराम पुत्र गंगाराम मेघवाल निवासी जीवाणियों की ढ़ाणी बारासंगा के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया हैं।