रानीवाड़ा में लक्ष्मी और प्रकाश के समर्थन में कद्दावरों ने जान फूंकी

- – पंचायत राज चुनाव में समर्थकों के समर्थन में बड़े नेता मतदाताओं को रिझाने का प्रयास
जालोर. पंचायत राज चुनाव को लेकर सियासत तेज है और अब बड़े नेत भी अपने प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी मैदान में आ चुके हैं। जिसके बाद माहौल सियासी घमासान के बीच गर्मा चुका है। इस चुनावी माहौल के बीच पंचायत समिति रानीवाड़ा के वार्ड नंबर 26 से भाजपा प्रत्याशी सुश्री लक्ष्मी कुमारी पुत्री हीरालाल सारस्वत एवं जिला परिषद के वार्ड नंबर 8 से भाजपा प्रत्याशी प्रकाश मेघवाल के समर्थन में गांव रानीवाडा खुर्द में जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी।
इस दौरान विकास के नाम पर जनता का समर्थन हासिल करने का प्रयास किया गया। इस दौरान भाजपा मण्डल अध्यक्ष रिड़मल सिंह डाभी, फतेह सिंह, जिला मंत्री ऊक सिंह, वरिष्ठ कार्यकर्ता मुकेश खंडेलवाल, पूर्व सरपंच पोपट लाल, उप सरंपच गोविंद रावल, भोमा राम पुरोहित, शंभू सिंह देवड़ा, करण सिंह, नारणा राम मेघवाल, ग़लबा राम मेघवाल, अर्जुन राम राणा, अजय सिंह, किशोर कुमार जैन, पूर्व सरपंच करमी राम राणा, झबर सिंह गहलोत, पदमा राम पुरोहित, झूठ नाथ गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे।
मजबूत साख और अच्छी छवि से तलाश रहे जमीन
रानीवाड़ा में कई कद्दावर राजनीतिक विरासत अपने परिजनों के बूते तलाश रहे हैं। इन्हीं बड़े नेताओं में शुमार है भाजपा के सक्रिय नेता हीरालाल सारस्वत इनकी पुत्री लक्ष्मी कुमारी को वार्ड नंबर 26 से भाजपा प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा गया है। सारस्वत की रानीवाड़ा क्षेत्र में मजबूत साख और अच्छी छवि है, इसी के बूते और भाजपा की विकासवादी धारण को साथ लेकर वे बेटी के लिए राजनीतिक धरातल तलाश रहे हैं।