भगवती हॉस्पिटल ICU केयर का उद्घाटन, अब जालोर में ही मिलेगी ये चिकित्सा सुविधा

जालोर.
शहर में नगर परिषद के पीछे व जालोर क्लब के सामने सोमवार को भगवती हॉस्पिटल का शुभारम्भ हुआ। आईसीयू सुविधा युक्त हॉस्पिटल में हृदय रोग व मधुमेह से सम्बंधित विभिन्न बीमारियों का ईलाज किया जाएगा।
भगवती हॉस्पिटल का शुभारम्भ सोमवार सुबह करीब 10 बजे लेटा महंत रणछोड़ भारती महाराज ने किया। इस दौरान महंत रणछोड़ भारती ने हॉस्पिटल में विभिन्न सुविधाओं की जानकारी ली तथा वहां मौजूद लोगों को आशीर्वाद दिया। डॉ मुकेश वैष्णव ने अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में उपस्थित अतिथियों को जानकारी दी।
इस अवसर पर डॉ मुकेश वैष्णव, ओम सुंदेशा, अशोक वैष्णव, गणपत माली, सोमाराम माली, ओबाराम देवासी, राजू परिहार, प्रकाश परिहार, धर्मपुरी, रतनाराम, जगदीश, दशरथ जैन व रमेश जैन समेत कई लोग उपस्थित थे।
इब ईलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर
जालोर में काफी लम्बे समय से हृदय रोग, डायबीटिज व श्वास सम्बंधी बीमारियों के ईलाज के लिए इस तरह के हॉस्पिटल की दरकार थी। अब भगवती हॉस्पिटल आईसीयू केयर के बाद जालोर के लोगों को इनकी चिकित्सा के लिए बाहर जाने से निजात मिलेगी।
ये मिलेगी सुविधा
भगवती हॉस्पिटल आईसीयू केयर में हृदय एवं श्वास रोग के विशेषज्ञ की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही मस्तिष्क में खून का बहाव, डायबिटीक फुट मैनजमेंट, बिच्छ या सर्पदंश, किडनी सम्बंधी बीमारियां, गम्भीर मौसमी बीमारियां, फूड पॉइजन, ब्लड प्रेशर, बुखार व सिरदर्द, पेट दर्द, कब्ज, डायबिटीज, गठिया रोग के अलावा विभिन्न बीमारियों की चिकित्सा सुविधा मिलेगी।