जालोर : जिले में चलाए जा रहे अभियान के पहले दिन 31 लोगों पकड़ा, सबसे ज्यादा जालोर व सायला में कटे चालान

-
जिले में शाम 5 से 8 बजे तक शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान
जालोर
जिले में 25 मार्च से शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई को लेकर शुरू किए गए अभियान के तहत पहले दिन जिले में 31 लोगों के विरूद्ध धारा 185 एमवी एक्ट में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर वाहनों को जब्त किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह के निर्देशानुसार जिले के सभी थानों को में गुरुवार को शाम 5 बजे से 8 बजे तक शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विभिन्न थानों में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 31 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करते गिरफ्तार कर वाहन जब्त किए गए है।

सबसे ज्यादा कार्रवाई जालोर व सायला में
जिलेभर में चलाए जा रहे अभियान के तहत पहले दिन सबसे ज्यादा जालोर में 5 व सायला में 5 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इसी तरह आहोर में 1, बागरा में 1, भाद्राजून में 1, बागोड़ा में 3, रामसीन में 2, भीनमाल में 1, रानीवाड़ा में 3, जसवंतपुरा में 2, करड़ा में 1, सांचौर में 2, चितलवाना में 2, झाब व सरवाना में 1—1 के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
इनके विरुद्ध की गई कार्रवाई
जालोर
1. जगदीश पुत्र श्री चिमनाराम उम्र 40 साल निवासी जालोर
2. बदाराम पुत्र श्री सांवलाराम उम्र 35 साल निवासी कलापुरा।
3. गटाराम पुत्र श्री कुइयाराम उम्र 28 साल निवासी नारणावास।
4. दुलीचन्द पुत्र श्री ग्यारसीलाल उम्र 24 साल निवासी बामनवास।
5. मुसे खां पुत्र श्री मोहम्मद इलियास उम्र 30 वर्ष, निवासी मसूरिया, जोधपुर।
आहोर
6. कान्तिलाल पुत्र श्री पकाराम उम्र 24 साल निवासी दयालपुरा।
सायला
7. भंवरलाल पुत्र श्री मसराजी उम्र 22 साल निवासी रेवतड़ा।
8. गजाराम पुत्र श्री उदाजी उम्र 35 साल निवासी उम्मेदाबाद।
9. गोपाराम पुत्र श्री मोडाराम उम्र 30 साल निवासी वालेरा।
10. मुकंदसिंह पुत्र श्री सरदारसिंह उम्र 26 साल निवासी उन्दड़ी।
11. जगदीश पुत्र श्री सकाजी उम्र 32 साल निवासी माईलावास।
बागरा
12. नरपतसिंह पुत्र श्री पहाड़सिंह उम्र 33 साल निवासी बागरा।
13. भाद्राजून प्रेम पुत्र श्री भंवरलाल उम्र 25 साल, निवासी तनावड़ा।
बागोड़ा
14. दिनेश कुमार पुत्र श्री सुरताराम उम्र 24 साल निवासी डूंगरवा।
15. नेनाराम पुत्र श्री दानाराम उम्र 25 वर्ष निवासी पुनड़ाउ।
16. शम्भूसिंह पुत्र श्री केसरसिंह निवासी वाडाभाड़वी।
रामसीन
17. कैलाश कुमार पुत्र श्री बाबूराम उम्र 29 साल निवासी दासपा।
18. टीनाराम पुत्र श्री बागाराम उम्र 27 साल निवासी सिकवाड़ा।
भीनमाल
19. धोकाराम पुत्र श्री राणाराम उम्र 35 साल निवासी भीनमाल।
रानीवाड़ा
20. सौरभ पुत्र श्री महेशजी उम्र 24 साल निवासी बडेरिया पुलिस थाना बिलगिलिया, मध्यप्रदेश।
21. रायमल पुत्र श्री गणेशाजी उम्र 27 साल निवासी सेवाड़िया।
22. कान्ति भाई पुत्र श्री भलाजी उम्र 32 साल निवासी वासड़ थाना धानेरा गुजरात
जसवन्तपुरा
23. कसनाराम पुत्र श्री हीराजी उम्र 40 वर्ष निवासी कलापुरा।
24. प्रवीण कुमार पुत्र श्री जवानाराम उम्र 23 साल निवासी जसवन्तपुरा।
करड़ा
25. रमेश कुमार पुत्र श्री चमनाराम उम्र 27 साल निवासी मोखातरा।
सांचौर
26. किशनलाल पुत्र श्री पूनमाराम उम्र 23 वर्ष निवासी पुर।
27. चुतराराम पुत्र श्री खेताराम उम्र 31 साल निवासी गोलासन।
चितलवाना
28. गुमनाराम पुत्र श्री मोहनलाल उम्र 24 साल निवासी अगड़ावा।
29. वेनाराम पुत्र श्री प्रेमाराम उम्र 30 साल निवासी चितलवाना।
झाब
30. डूंगराराम पुत्र श्री राणाराम उम्र 55 साल निवासी सरनू थाना सिणधरी
जिला बाड़मेर।
सरवाना
31. सुखराम पुत्र श्री छगन जी निवासी नलदरा।