जालोर : एक और दर्दनाक हादसा, पुलिस लाइन की दीवार तोड़ घुसी कैम्पर, एक की मौत

जालोर
जालोर में 24 घंटे के अंतराल में एक और दर्दनाक घटना घटित हुई है। शहर में देर रात एक गाड़ी पुलिस लाइन की दीवार में घुस गई, जिससे एक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात आहोर चौराहे के समीप एक बोलेरो कैम्पर अनियंत्रित होकर पुलिस लाइन की दीवार में घुस गई। हादसा इतना भीषण था कि पुलिस लाइन की दीवार पूरी तरह से टूट गई। कैम्पर में तीन लोग सवार थे, जिसमें से चालक हरजी निवासी रमेश सुथार की मौत हो गई तथा अन्य घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि चालक को अचानक आंख लग गई, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पुलिस लाइन की दीवार में घुस गई। गनीमत यह रही कि गाड़ी पास के पेड़ से नहीं टकराई वरना यह दुर्घटना और भी गम्भीर हो सकती थी।

आपको बता दें कि इस घटना से एक दिन पहले ही धानपुर के निकट एक लग्जरी कार पलटने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। वो घटना भी रात्रि के समय गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई थी।
यह भी पढ़ें : कुत्ते को बचाने के प्रयास में बड़ा हादसा, तीन की मौके पर मौत