जालोर पुलिस की कार्रवाई : कार की तलाशी में मिला 137 ग्राम एमडीएमए नशीला पदार्थ, एक गिरफ्तार

जालोर
रानीवाड़ा व करड़ा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लाखावास सरहद के समीप 137 ग्राम एमडीएमए बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह के निर्देशानुसार जिलेभर में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को रानीवाड़ा व करड़ा पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते लाखावास सरहद पर एक कार को रुकवाकर तलाशी ली।
तलाशी के दौरान कार चालक दांता—सांचौर निवासी 45 वर्षीय हरचंदाराम पुत्र ठाकराजी विश्नोई के पास से 137 ग्राम एमडीएमए नशीला पदार्थ पाया गया। पुलिस ने आरोपी हरचंदाराम बिश्नोई को गिरफ्तार कर तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त कर लिया है। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू की है।
ऐसा होता है एमडीएमए
एमडीएमए युवाओं के बीच एक बहुत ही लोकप्रिय नशा है। लंबे समय तब का इस्तमाल तंत्रिका तंत्र को प्रभावित कर सकता है। एमडीएम का इस्तमाल अवैध है। इसे लोग पार्टी के दौरान लेना पसंद करते हैं क्योंकि यह उनके अंदर उत्साह बढाता है। शराब के साथ इसे लेने पर तो यह विनाशकारी हो जाता है।