जालोर पुलिस की कार्रवाई : 660 ग्राम अफीम का दूध पकड़ा, एक गिरफ्तार

जालोर
जालोर पुलिस ने सोमवार शाम को कार्रवाई करते हुए 660 ग्राम अफीम का दूध पकड़ा तथा एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
शहर कोतवाल लक्ष्मणसिंह ने बताया कि जालोर के निकट स्वरूपुरा तिराहे के निकट एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया तथा उसे पकड़कर तलाशी ली। पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान भुराराम पुत्र मानाराम जाट निवासी लुखु, पुलिस थाना धोरीमन्ना, बाड़मेर के रूप में बताई।
युवक की तलाशी लेने पर अफीम का दूध बरामद हुआ। जिसकी मात्रा 660 ग्राम हैै। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, इस मामले में पूछताछ की।कार्रवाई के दौरान एएसआई भागीरथराम, कांस्टेबल रामलाल, रामसिंह, लालसिंह, भरतसिंह मौजूद रहे।
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मूल रूप से बाड़मेर जिले का है, लेकिन यहां मजदूरी का काम करता है। पुलिस प्रकरण में अफीम खरीद फरोख्त और इसकी बिकवाली को लेकर पूछताछ कर रही है।