जालोर पुलिस ने चैन स्नैचिंग के आरोपी को बोकड़ा गांव से किया गिरफ्तार

-
जालोर में 20 जून को हुई थी चैन स्नैचिंग की घटना
जालोर
जालोर पुलिस ने चैन स्नेचिंग के आरोप में गुरुवार को एक अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जालोर पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत 20 जून को चैन स्नेचिंग के मामले में कोतवाली पुलिस ने 25 वर्षीय बोकड़ा निवासी कानाराम उर्फ किशन पुत्र धन्नाराम बागरी को बोकड़ा गांव से दस्तयाब किया हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। जिसके बाद चैन स्नैचिंग के मामले में माल की बरामदगी के प्रयास किए जाएंगे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आला दर्जे का बदमाश है।
कार्रवाई टीम
चैन स्नैचिंग के आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस उपनिरीक्षक किरण कुमार, हैड कांनिस्टेबल बाबुलाल, कानिस्टेबल वी.पी. सिंह, ओमाराम, बाबुलाल, श्रवणकुमार ने भूमिका निभाई।