पड़ौसी जिले से इस खास मामले को जालोर पुलिस को मिली सफलता

- – जालोर के सांफाड़ा रोड पर घटित हुई थी वारदात
जालोर. कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिछले दिनों सुमेरपुर के व्यापारी लूट की वारदात में पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ वारदात में प्रयुक्त कार को जब्त किया। जालोर और सिरोही जिले की संयुक्त पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी दौलतसिंह पुत्र परबतसिंह राजपूत निवासी नागाणी पुलिस थाना अनादरा जिला सिरोही, सरूपाराम पुत्र नेतीराम देवासी निवासली नागाणी व रज्जाक खां पुत्र सत्तार खां मुसलमान निवासी रायपुरिया थाना बागरा को बापर्दा गिरफ्तार किया।
आरोपियों के कब्जे से एक कार भी बरामद की गई। पुलिस आरोपियों से अन्य प्रकरणों के संबंध में भी पूछताछ कर रही है। सीआई लक्ष्मणसिंह के नेतृत्व में एसआई जगतसिंह,एएसआई अमरसिंह, कांस्टैबल हीरसिंह, अशोक कुमार, वीपीसिंह, अरुण कुमार समेत अन्य ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
यह था घटनाक्रम
आरोपियों ने 6 फरवरी 2021 को दोपहर में आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था और उसके बाद बैग से दस्तावेज और 3 लाख रुपए लूट ले गए थे। वारदात के दिन आरोपियों ने कार से पीडि़त की बाइक को टक्कर मारी थी और उसके बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया था।