जालोर : धीरे—धीरे बढ़ने लगी कोरोना संक्रमण की रफ्तार, जिले में 33 नए संक्रमित मिले

-
अब तक कोरोना वायरस से 5934 हुए संक्रमित, 5761 हो चुके हैं स्वस्थ
जालोर
जालोर जिले में एक बार फिर से कोरोना का संक्रमण बढ़ने लगा है। कोरोना की दूसरी लहर अब जालोर में भी पैर पसारने लगी है। जिले में सोमवार को 33 नए व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है।
सीएमएचओ डॉ. गजेन्द्रसिंह देवल ने बताया कि जिले में 1 रातड़ी, 2 भोरड़ा, 3 विशाला, 9 उनड़ी, 1 सायला, 1 वालेरा, 2 बड़गांव, 1 धामसीन, 1 अजोदर, 1 हालिवाव, 4 सांचौर, 1 भीनमाल, 1 मेंगलवा, 1 मोदरा एवं 4 जालोर शहर में कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति पाए गए है।
उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या 5934 हो गई है, इनमें से 5761 स्वस्थ हो चुके है। विभाग की ओर से अब तक 2 लाख 8 हजार 867 सैम्पलों की जांच की गई है, जिनमें से 2 लाख 2 हजार 36 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। जिले में एक्टिव केस 116 है।
7 हजार 992 लोगों ने लगवाया टीका
चिकित्सा विभाग के कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत सोमवार को जिले में 7 हजार 992 लोगों को कोरोना वायरस से बचाव का टीका लगाया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि जिले में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत सोमवार को 3 बजे तक 7 हजार 992 लोगों को कोविड-19 टीका लगाया गया।
उन्होंने बताया कि आहोर ब्लॉक में 638, भीनमाल में 822, चितलवाना में 230, जालोर ब्लॉक 605, जसवंतपुरा में 901, रानीवाड़ा ब्लॉक में 410, सांचौर ब्लॉक में 451 सायला ब्लॉक में 2422 एवं एमसीएच जालोर में 201 लोगों को कोरोना वायरस से बचाव की प्रथम डोज लगाई गई। उन्होंने बताया कि जिले में सोमवार को 6 हजार 680 व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। वहीं 1 हजार 312 व्यक्तियों को कोरोना वायरस से बचाव की द्वितीय डोज लगाई गई।