जालोर : तीसरे चरण के चुनाव सम्पन्न, रानीवाड़ा 62% से ज्यादा मतदान

-
जसवंतपुरा पंचायत समिति प्रधान की सीट एससी के लिए है आरक्षित
-
रानीवाड़ा पंचायत समिति प्रधान की सीट जनरल के लिए आरक्षित
जालोर
जालोर जिले में पंचायत समिति व जिला परिषद चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव मंगलवार को शांतीपूर्वक सम्पन्न हुए। तीसरे चरण के तहत जालोर जिले की दो पंचायत समितियों जसवंतपुरा और रानीवाड़ा में चुनाव हुए। रानीवाड़ा पंचायत समिति प्रधान की सीट जनरल और जसवंतपुरा पंचायत समिति प्रधान की सीट एससी के लिए रिजर्व है।
रानीवाड़ा पंचायत समिति
पंचायतीराज चुनाव के तहत रानीवाड़ा पंचायत समिति में मंगलवार को तीसरे चरण के चुनाव सम्पन्न हुए। रानीवाड़ा पंचायत समिति प्रधान की जनरल सीट होने के कारण यहां चुनाव रोचक भी है। यहां से जिला परिषद के लिए रानीवाड़ा की निवर्तमान प्रधान रमीला मेघवाल चुनाव मैदान में है और वहीं पंचायत समिति से पूर्व मंत्री अर्जुनसिंह देवड़ा के पुत्र राघवेन्द्रसिंह भी चुनाव मैदान में है। दूसरा यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि यह पूर्व उपमुख्य सचेतक व पूर्व विधायक रतन देवासी का भी क्षेत्र है।
-
आंकड़ों पर एक नजर
- कुल मतदाता : 1,32,536
- कुल मतदान : 83,258
- मतदान प्रतिशत : 62.82%
जसवंतपुरा पंचायत समिति
पंचायतीराज चुनाव के तीसरे चरण के तहत रानीवाड़ा के साथ साथ जसवंतपुरा पंचायत समिति के चुनाव भी शांतीपूर्वक सम्पन्न हुए। जसवंतपुरा प्रधान की सीट एससी वर्ग के लिए आरक्षित है। यहां से चुनाव लड़ने वालों में बड़ा नाम भाजपा से जालोर के पूर्व विधायक स्वर्गीय गणेशीराम मेघवाल के पुत्र मगनलाल मेघवाल मैदान में है।
-
आंकड़ों पर एक नजर
- कुल मतदाता : 1,03,783
- कुल मतदान : 56,880
- मतदान प्रतिशत : 54.81%