शराब की दुकानों के आवंटन प्रक्रिया में अब यह नया बदलाव…

- – आबकारी बंदोबस्त 2021-22 के लिए तारीखों में बदलाव
जालोर. शराब की दुकानों के लिए ई-नीलामी प्रक्रिया के तहत आवेदन और ऑक्शन की तिथियों में बदलाव किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी विनोद वैष्णव ने बताया कि नए आदेशों के तहत अब आवेदन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। जिसके तहत नवीन प्रक्रिया के लिए अब पहला चरण 3 मार्च, दूसरा चरण 4 मार्च, इसी तरह तीसरा चरण 5 मार्च, चौथा चरण 9 मार्च और पांचवे चरण के लिए 10 मार्च को ई-नीलामी होगी।
इस तरह की रहेगी आवेदन
पांच चरणों की ई-नीलामी प्रक्रिया के लिए आवेदन प्रक्रिया भी निर्धारित है। जिसके तहत पहले चरण के लिए 2 मार्च, दूसरे चरण के लिए 3 मार्च, तीसरे चरण के लिए 4 मार्च, चौथे चरण के लिए 8 मार्च और पांचवें चरण के लिए 9 मार्च रात 11.59 बजे तक आवेदन किए जा सकेंगे।
कम दिखा था रुझान
सूत्रों की मानें तो आबकारी बंदोबस्त की नई प्रक्रिया के तहत पहले स्तर पर रुझान कम नजर आया था और आवेदन भी कम प्राप्त हुए थे। इन हालातों में आवेदन की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है।