बागरा में यहां कार पेड़ से टकराई एक की मौत, दूसरा घायल

– अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई
जालोर. बागरा थाना क्षेत्र अंतर्गत डूडसी के निकट सोमवार रात को एक सड़क हादसे में कार में सवार एक युवक की मौत हो गई। हैड कांस्टेबल मीठालाल ने बताया कि कृष्ण कुमार पुत्र भंवरलाल राव निवासी सांथू ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका भाई कैलाश कुमार और उसका मित्र नरपतसिंह पुत्र जालमसिंह राजपुरोहित निवासी सांथू शाम को आकोली से बागरा की तरफ जा रहे थे। इस दौरान कार पेड़ से टकरा गई, जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए। हादसे में गंभीर घायल कैलाश की मौत हो गई। वहीं नरपत भी घायल हो गया। हादसे के दौरान कार नरपतसिंह चला रहा था। सवेरे पीएम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया।