जालोर महोत्सव : भीनमाल में मैराथन दौड़ में विक्रम चोधरी रहे प्रथम

राजस्थान पर्यटन विभाग, जालोर विकास समिति, जिला प्रशासन, उपखंड प्रशासन एवं नगरपालिका के संयुक्त तत्वाधान में जालोर मदनोत्सव के तहत मंगलवार को रन फॉर भीनमाल दौड़ का आयोजन किया गया ।
विवेकानंद सर्किल से उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमराज बोहरा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । रैली विवेकानंद सर्किल से गायत्री मंदिर रोड, क्षेमंकारी सर्कल, करडा चौराहा होते हुए बालसमंद पंहुची । दौड़ में युवाओं का जोश काबिले तारीफ था । दौड़ शुरू होने से पहले ही युवा जोश उल्लास के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पहुंच गए थे । युवाओं का जोश देखकर बड़े बुजुर्ग भी साथ में दौड़ लगा रहे थे । पूरा वातावरण समारोह में बदल गया । रैली का जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया । विवेकानंद सर्कल से बालसमंद तक केवल जालोर महोत्सव के टी-शर्ट एवं टोपी पहने हुए दौड़ते हुए लोग ही नजर आ रहे थे । रैली समापन के बाद बालसमंद बांध में स्वच्छता अभियान शुरू किया गया । जिसमें जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी व कई युवाओं ने बालसमंद में सफाई की । बालसमंद में कचरे के ढेर को हटाकर उन्हें जलाया गया ।
इस अवसर पर तहसीलदार रामसिंह राव, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नगराज पुरोहित, मीठालाल जांगिड़, डाॅ. घनश्याम व्यास, नरेश अग्रवाल, अमृत प्रजापत, दिनेश दवे, शेखर व्यास, भरतसिंह भोजणी, पारस घांची, ओमप्रकाश सुंदेशा, ओमप्रकाश महेश्वरी, भंवरसिंह राव, जीवन बंजारा, जितेंद्र सोनगरा, दिनेश जीनगर, रुक्मणसिंह, हनुमंतसिंह, मदन सुंदेशा सहित कई लोग उपस्थित थे । इस अवसर पर शहर के विभिन्न चौराहों पर जालोर महोत्सव के तहत चौराहे पर रंगोलियां बनाकर सजाया गया । विभिन्न चौराहों पर रोशनी के साथ दीपमाला कर सजाया गया । दिन भर शिवराज स्टेडियम में वॉलीबॉल सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । खेल प्रतिभागियों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल द्वारा की गई ।
जालोर महोत्सव के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन विवेकानंद सर्किल से बालसमंद तक किया गया । जिसमें प्रथम स्थान पर विक्रमकुमार चौधरी,दूसरे स्थान पर सुखदेव सुथार सुथार तथा तीसरे स्थान पर अनिल भारती रहे ।
जालोर महोत्सव को सुचारू रूप से मनाने के लिए दिनेश दवे नवीन,
अमृत प्रजापत, मीठालाल जांगिड़, जबराराम भाटी,
किशोर माली, दिनेश जालोरी, जितेंद्र सोनगरा, जीवन बंजारा, नेमीचंद, बीके गीता बहिन सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।