जालोर महोत्सव : 16 फ़रवरी को होगा भीनमाल में कवि सम्मेलन का आयोजन, महोत्सव को लेकर पोस्टर का किया विमोचन

जालोर महोत्सव का आगाज़ 15 फरवरी से, पोस्टर का किया विमोचन
भीनमाल (जालोर). जालोर महोत्सव को लेकर स्थानीय विकास भवन में उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश की मौजूदगी में पोस्टर एवं बैनर का विमोचन एक सादे समारोह में किया गया. कार्यक्रमों के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई. आगामी 15, 16 व 17 फरवरी को जालोर महोत्सव सरकार द्वारा घोषित कोविड-19 गाइडलाइन पालना करते हुए मनाया जाएगा. स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम को यादगार के रूप में मनाने के लिए प्रशासन, पालिका एवं नागरिक जोर शोर से जुट गए हैं. बैठक में खंड समन्वयक डॉ घनश्याम व्यास ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सब को मिल कर आपसी सहयोग से कार्य करना है.
उन्होंने कहा कि इस त्रिदिवसीय महोत्सव के तहत सभी अपनी अहम् भूमिका निभाते हुए कार्य करे. कार्यक्रम के प्रथम दिन सोमवार को उद्घाटन सत्र में विश्व कल्याणार्थ प्रार्थना सभा का आयोजन किया जायेगा. इसके बाद ब्रह्मगुप्त योग एवं विज्ञान सेवा समिति के तत्वावधान में स्थानीय नेहरु पार्क में योग प्रर्दशन किया जायेगा. इसी दिन रात्रि के समय सत्संग सेवा समिति के तत्वावधान में वीणा भजनों की शानदार प्रस्तुति मोमाजी मन्दिर परिवार एवं क्षेमंकारी माता मंदिर रोड़ पर होगी. इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश, पालिकाध्यक्ष प्रेमराज बोहरा, पुलिस उप अधीक्षक शंकरलाल, तहसीलदार रामसिंह राव, शेखर व्यास, संयुक्त व्यापार संघ संघ के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, दिनेश दवे, डॉ. घनश्याम व्यास, अमृत लाल प्रजापत जोरावरसिह राव, श्याम अग्रवाल, मीठालाल जांगिड, किशोर सांखला, जबराराम भाटी, मोहनलाल परिहार, हीरालाल सोलंकी, सतीश सेन पृथ्वीराज फुलवरिया ललित होंडा सहित नगर के गणमान्य नागरिक बन्धुओ की उपस्थिति रही.