यूथ फॉर नेशन संस्था का जिला स्तर पर विस्तार, सेन बने जिलाध्यक्ष

भीनमाल. यूथ फॉर नेशन संस्था का जिला स्तर पर विस्तार किया गया. शहीद भगत सिंह सभा भवन दादेली में जिला स्तर की यूथ फॉर नेशन की बैठक आयोजित की गई.
इसमें जिला जिला स्तर पर कमेटी बनाई गई मीडिया प्रभारी प्रवीण सेन ने बताया कि कमेटी का , विस्तार करते हुए. जिला अध्यक्ष सतीश सेन, उपाध्यक्ष चंदन सिंह राव कोडीटा, सचिव पृथ्वी राज फूलवारीया, कोषाध्यक्ष दिनेश जोशी, रक्तदान प्रभारी सुरेश नामा व जिला कमेटी सहयोगी में जगदीश जी वैष्णव व बसंत फूलवारीया को मनोनीत किया गया.
रक्त दान का पर्याय है यूथ फ़ॉर नेशन संस्था :
यूथ फॉर नेशन संस्था कई वर्षों से रक्त दान का पर्याय बना हुआ है. इसी को लेकर अधिक से अधिक लोगों को रक्त दान से जोड़ने व समाजसेवा के रास्ते पर चलने के लिए संस्था का विस्तार किया गया. जिसको लेकर जिला स्तर की कार्यकारिणी बनाई गई.