रामसीन थाना क्षेत्र की कार्रवाई : स्मैक के साथ आरोपी को दबोचा

रामसीन
मोदरा आशापुरा मंदिर तालाब के समीप रामसीन पुलिस ने सोमवार को स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह के निर्देशन में पुलिस टीम थाना प्रभारी गिरधरसिंह के नेतृत्व में सोमवार को मोदरा में आशापुरी मंदिर तालाब क्षेत्र के पास पहुंची। एमवी एक्ट की कार्रवाई व संदिग्ध वाहनों की चैकिंग के दौरान बासड़ाधनजी की तरफ से एक बाइक आती दिखी। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। ऐसे में बाइक चालक बाइक को छोड़कर भागने लगा।

जिस पर पुलिस ने उसे कुछ ही देर में दबोच लिया। युवक से पूछताछ में उसने अपनी पहचान प्रकाश उर्फ पुखराज पुत्र जयकिशन विश्नोई निवासी भूतेल पुलिस थाना झाब के रूप में बताई। तलाशी लेने पर युवक प्रकाश से 10.80 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिस पर उसे गिरफ्तार करने के साथ बाइक को जब्त किया गया है।