जालोर में रोड रोलर चुरा ले गए थे पकड़े गए

-
बागरा में नकबजनी की वारदात का खुलासा, 2 को पकड़ा
जालोर. बागरा पुलिस ने रोड रोलर चोरी के मामले में दो नकबजनों को गिरफ्तार किया है। बागरा थाना प्रभारी तेजुसिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने नून नदी के पास से गत 17-18 दिसंबर की रात्रि को एमएस श्रीकरणी मां कंस्ट्रक्शन का करीब 5 लाख का रोड रोलर चोरी होने की वारदात का पर्दाफाश करते हुए सोमवार रात 8 बजे आरोपी नून निवासी नोपिया उर्फ नोपाराम पुत्र जसाराम, जोगी व कावतरा हाल बाकरारोड निवासी रूमाली पुत्र आशाराम जोगी को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी पेशे से मजदूर हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। गौरतलब है कि गत 17 दिसंबर की रात नून नदी में खड़े रोड बनाने के रोलर को चोर चोरी कर ले गए थे। इसको लेकर प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर बागरा थानाप्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम ने मुखबिरों से प्राप्त सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी नोपिया के हरियाणा में रोड बनाने का काम चल रहा है।