सांचौर में इन दो युवकों ने गंवाई जान

– नेशनल हाइवे पर ट्रक की चपेट में आने से दो बाइक सवार युवकों की मौत
जालोर. सांचौर के कमालपुरा सरदह में नेशनल हाइवे से गुजर रहे बाइक पर सवार दो युवकों की सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से रविवार शाम करीब ५ बजे मौत हो गई।
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सांचौर एएसआई देवाराम ने मौका स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। इस दौरान एक युवक की मौका स्थल पर ही मौत गई। वहीं दूसरे की हालत गंभीर थी। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को नजदीक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे में कमालपुरा निवासी कमाराम पुत्र नरसिंगमल भील की मौके पर ही मौत गई। वहीं फागोतरा निवासी चेनाराम पुत्र रिड़मलराम भील ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों शवों शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में रखवाया।