बागरा थाने का यह सनसनीखेज मामला…जिसमें तथ्य ही चौकाने वाले

मामले में 5 नाबालिग संरक्षण में
जालोर. बागरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत घटित हुए वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए 5 नाबालिगों को संरक्षण में लिया। बागरा थाना प्रभारी रामसिंह ने चोरी और नकबजनी की घटनाओं में साक्ष्य, सबूतों और सूचनाओं के आधार पर कारवाई करते हुए डकातरा के 5 विधि से संघर्षरत नाबालिगों को पुलिस संरक्षण में लेकर पूछताछ कर बाकरारोड में कपड़ों की दुकान से 13 जून की रात में 6 हजार रुपए की चोरी के प्रकरण खुलासा करते हुए बालक न्यायालय जालोर में पेश करने के साथ आदेश पर बाल सम्प्रेषण गृह में भेजा।
Gooo NEWS channel
Rajasthan Bharti