सांथू में तीन दिवसयी मेले का आयोजन, 23 को होगी महाप्रसादी

बागरा
बागरा के निकट सांथू गांव में रविवार को गायत्री पीठ बाबा रामदेव मंदिर में भव्य मेले का शुभारंभ हुआ। यह मेला 21 फरवरी से 24 फरवरी तक चलेगा। मेले का आयोजन ब्रह्मचारी शंकर स्वरूप महाराज के सान्निध्य में होगा।
जानकारी के अनुसार मेले में ध्वजा का चढ़ावा आज से शुरू हुआ। ध्वजा 30 फुट लंबी चढ़ाई गई है। मंदिर के महंत विष्णुस्वरूप महाराज ने बताया कि इस मेले में जिले के अलावा बाहर के लोग भी शिरकत करेंगे। मेले के आयोजन के तहत 23 फरवरी को महाप्रसादी का आयोजन होगा। कार्यक्रम के दौरान भीमसिंह राजपुरोहित, अशोक राजपुरोहित, मालमसिंह दहिया, हनुमतसिंह दहिया, हेमराज पुरोहित सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।