अनियंत्रित होकर पलटा ट्रोला, दो को निकाला सुरक्षित बाहर

अनियंत्रित होकर पलटा ट्रोला, दो को निकाला सुरक्षित बाहर
भीनमाल. जसवंतपुरा रोड पर शनिवार शाम को एक पिकअप ट्रोला अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया। इस दौरान पिकअप में भरे डिस्टम्बर रंग के टीन व पुट्टी सड़क पर बिखर गई। कई रंग के टीन फटने से रंग सड़क पर ही फैल गया।
पिकअप में सवार एक भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। जानकारी के मुताबिक पिकअप ट्रोला शहर से सामान भरकर जसवंतपुरा की ओर जा रहा था। उस दौरान जसवंतपुरा रोड पर एक्सल टूटने से पिकअप सड़क पर ही पलट गया। जिससे उसमें भरे रंग के टीन बिखर गए। उसमें सवार दोनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल गया। हालांकि इस संबंध में थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ।